Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया अफवाह पर न दें ध्यान, होम आइसोलेशन रहेगा जारी – सीएमओ

अफवाह पर न दें ध्यान, होम आइसोलेशन रहेगा जारी – सीएमओ

by
अफवाह पर न दें ध्यान, होम आइसोलेशन रहेगा जारी –  सीएमओ
अफवाह पर न दें ध्यान, होम आइसोलेशन रहेगा जारी – सीएमओ

औरैया । कोविड-19 उपचाराधीन लोगों को होम आइसोलेशन की सुविधा जो दी जा रही हैं वह बरकरार रहेगी। प्रदेश सरकार की तरफ से इसको बंद करने को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं जारी की गयी। अतः जनता अफवाहों पर ध्यान दे। यह कहना है मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव का।

यह भी देखें : अभिकर्ता मनोज कांड से व्याप्त भय व रोष समाप्त करे प्रशासन

उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बिना लक्षण वाले कोरोना पांजिटिव मरीज को होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति दी जा रही है। इन मरीजों को घर पर रहकर आइसोलेशन सम्बन्धी सारी सुविधाये मिल रही है। होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों का होम आइसोलेशन कोविड धनात्मक होने के दस दिनों पश्चात् तथा पिछले तीन दिनों तक बुखार न आने की स्थिति में समाप्त माना जाता है। साथ ही अगले सात दिनों तक रोगी को घर पर ही रहकर अपने स्वास्थ्य पर निगाह रखने की सलाह दी जाती है। होम आइसोलेशन की समाप्ति के बाद जाँच की आवश्यकता नहीं होती है। वर्तमान में 128 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वही 542 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो चुका है।

यह भी देखें : योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब सिर्फ रविवार बंद रहेंगी दुकानें, वीकेंड लॉकडाउन हुआ खत्म…

होम आइसोलेशन के लिए जरूरी दिशा निर्देश-

• उपचाराधीन व्यक्ति के निवास पर स्वयं को आइसोलेट करने एवं परिजनों को क्वारनटीन करने की सुविधा उपलब्ध हो। घर में कम से कम दो शौचालय अवश्य होने चाहिए।
• जिन रोगियों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है या गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, वह होम आइसोलेशन के लिए पात्र नही होगे।
• 24 घंटे रोगी की देखरेख करने के लिए एक देखभाल करने वाला व्यक्ति उपलब्ध हो। सम्पूर्ण आइसोलेशन अवधि के दौरान देखभाल करने वाले व्यक्ति एवं सम्बन्धित चिकित्सालय के मध्य सम्पर्क बनाए रखना होमआइसोलेशन के लिए एक प्रमुख अनिवार्यता है।
• देखभाल करने वाले व्यक्ति एवं रोगी के नजदीकी सम्पर्को को प्रोटोकाल एवं उपचार प्रदान करने वाले चिकित्सक के परामर्श के अनुसार दवा लेनी होगी।
• उपचाराधीन व्यक्ति की रोजाना दिन में तीन बार आई सी सी सी द्वारा पूछे जाने पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मॉस्क, ग्लब्स, सोडियम हाइपोक्लोराइड साल्यूशन तथा विटामिन की दवाओं के साथ अन्य दवाएं आदि की किट रखनी होगी।
• आरोग्य सेतु ऐप सभी को मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा |

यह भी देखें : पक्का तालाब मंदिर में स्थापित होगी भगवान परशुराम की प्रतिमा

You may also like

Leave a Comment