अयाना। जिले में साइबर क्राइम के बढ़ते आंकडों के चलते बीहड़ी क्षेत्र में साइबर क्राइम टीम ने अयाना थाना पुलिस के साथ कस्बा अयाना में लोगों को साइबर ठगी से बचने के तरीके समझाकर जागरुक किया। साइबर क्राइम सिपाही अजय ने अयाना थाना एसआई हरिहर सिंह के साथ कस्बा अयाना में बुधवार को ग्रामीणों से साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया और साइबर ठगी से बचने के उपाय बाताए।
यह भी देखें : बम्बे में तैरता मिला शव
सिपाही अयज कुमार ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि कभी भी अपने दोस्त या किसी अन्य को अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड न दें। अपने कार्ड के ऊपर पासवर्ड नहीं लिखें। अपनी जन्मतिथि को अपना पासवर्ड न बनाएं। एटीएम मशीन में स्किमर डिवाइस लगी है या नहीं। इसकी जानकारी के लिए होल्डर को हाथ से हिला कर जरूर जांच लें।
यह भी देखें : संचारी रोगों की रोकथाम के लिये हुयी बैठक
हमेशा जांच कर अधिकृत वेबसाइट पर ही खरीददारी करें। ठग हमेशा फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी को अंजाम देते है। अपने बैंक खाते में हमेशा मोबाइल नंबर अपडेट रखें। जिससे कोई भी ट्रांजैक्शन होने पर आपको उसकी जानकारी तुरंत मिल सके। यदि आप साइबर ठगी के शिकार हो गए हों तो तुरंत भारत सरकार की हेल्पलाइन नंबर 1930 या 155260 नंबर तुरंत कॉल करें।