Tejas khabar

दस्त में न बरतें लापरवाही, ओआरएस का करें प्रयोग

दस्त में न बरतें लापरवाही, ओआरएस का करें प्रयोग

औरैया । जनपद में बुधवार को सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की शुरुआत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीपी शाक्य ने बच्चों को जिंक व ओआरएस की टेबलेट वितरित और अभियान की औपचारिक शुरुआत की।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीपी शाक्य ने कहा कि दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से हर साल सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा सात जून से शुरू हो गया है। यह 22 जून तक चलेगा। पखवाड़ा के दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जिंक व ओआरएस कार्नर बनाए गए है, जहां आने वाले मरीजों को जिंक टेबलेट व ओआरएस का घोल दिया जाएगा।

यह भी देखें : व्यापारियों के बीच आकर मिलता है सुकून_ इंदर सिंह

उन्होंने बताया कि दस्त शुरू होने पर हर दस्त के बाद ओआरएस का घोल पिलाए।आशा व एएनएम घर-घर जाकर पांच वर्ष उम्र तक के बच्चों को ओआरएस पैकेट व जिंक टैबलेट का करेंगी। आशा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों, झुग्गी झोपड़ी, कठिन पहुंच वाले, बाढ़ प्रभावित, निमार्ण कार्य में लगे मजदूरों के परिवार, अनाथालय तथा ऐसा चिह्नित क्षेत्र जहां दो-तीन वर्ष पूर्व तक दस्त के मामले अधिक संख्या में पाये गये हों आदि स्थानों को विशेष रूप से दवा पहुंचाएंगी।

यह भी देखें : दबंगों से परेशान प्रधान ने गांव की संपत्ति बेचने का‌ बैनर लगाया

जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक अजय पांडेय जानकारी देते हुए बताते हैं- आशा अपने क्षेत्र के 5 वर्ष तक के आयु के
बच्चों कि सूची तैयार करेंगी और चिन्हित बच्चों के घर भ्रमण करके उन्हें ओआरएस बनाने कि विधि की जानकरी देंगी|
साथ ही दस्त से बचाव हेतु साफ़ सफाई के लिए भी प्रेरित करेंगी| उन्होंने कहा की स्वच्छता अपनाकर बीमारियों से बचा
जा सकता है। खाना बनाने व खाने से पहले हाथों की अच्छी तरह से साफ सफाई करें। दस्त लगने के दौरान भी सफाई का
ख्याल रखें। बच्चों में डायरिया से बचाने के लिए तत्काल चिकित्सकों की सलाह लें।

इन गंभीर लक्षण होने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र लायें

• पानी जैसा मल होना
• बार बार उलटी होना
• अत्यधिक प्यास लगना
• पानी न पी पाना
• बुखार होना
• मल से खून आना

Exit mobile version