अयाना । थाना परिसर में शुक्रवार शाम को सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा ने शांति समिति की बैठक ली। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव का परिणाम आ चुका है। प्रत्याशी की हार जीत को लेकर आपसी मतभेद पैदा न करें।
यही भी देखें : योगी ने लिख दी थी हेमामालिनी की बंपर जीत की स्क्रिप्ट
साथ ही आगामी त्योहार बकरीद को को भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने संभ्रांत नागरिकों से कहा कि वह अपने क्षेत्र के अराजक तत्वों पर नजर रखें। माहौल खराब करने का प्रयास करने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दें। शांति समिति की बैठक के दौरान थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल व थाना क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।