- 18 अगस्त से गायब किशोर का शव कल नदी से मिला था
- परिजन जता रहे थे अपहरण की आशंका
- 5 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में छह दिनों से लापता किशोर के मिले शव की वास्तविकता जानने हेतु डीएनए टेस्ट कराया जायेगा, परिजनों की शंका के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सुनीति ने सोमवार को यहां बताया कि बिधूना कस्बा के मोहल्ला अम्बेडकर नगर से 18 अगस्त को घर से मार्केट करने आया 17 वर्षीय युवक अजय कुमार पुत्र पातीराम लापता हो गया था, जिसके अगले दिन परिजनों ने युवक के अपहरण होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसके बाद परिजनों द्वारा तीन लोगों पर शक व्यक्त किया गया पुलिस ने उन तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछतांछ की साथ युवक की तलाश हेतु पुलिस की पांच टीमें बनाकर क्षेत्र एवं आसपास के जनपदों तक में भेजा गया।
यह भी देखें : गेल ने वितरित की होम सोलर लाइटें, अब अंधेरे में खाना नहीं बनाना पड़ेगा, बच्चे भी आसानी से पढ़ सकेंगे
इसी बीच रविवार की शाम हमीरपुर गांव के पास पुरहा नदी की झाड़ियों में फंसा एक युवक का क्षतविक्षत एक युवक शव मिला, हांथ में कलावा के आधार पर परिजनों से उसकी पहचान अजय कुमार के रूप में की है। उन्होंने कहा कि कलावा पहचान का वास्तविक आधार नहीं हो सकता है इसलिए शव की वास्तविकता जानने हेतु उसका डीएनए कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि परिजनों की शंका के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछतांछ की जा रही है।
यह भी देखें : औरैया में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार