Site icon Tejas khabar

हमीरपुर में 11 महीने पुराने नरकंकाल का होगा डीएनए टेस्ट

हमीरपुर में 11 महीने पुराने नरकंकाल का होगा डीएनए टेस्ट

हमीरपुर में 11 महीने पुराने नरकंकाल का होगा डीएनए टेस्ट

हमीरपुर । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के विवार क्षेत्र में 11 माह से लापता युवक का नरकंकाल सोमवार को पुलिस ने जंगल से बरामद किया है। पुलिस ने कंकाल का डीएनए टेस्ट कराने को कहा है। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के बांधुरखुर्द गांव का अरविंद वर्मा (20) 11 माह पहले गायब हो गया था। पिता चंद्रपाल वर्मा ने छह अप्रैल 2023 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

यह भी देखें : संभल में शातिर डकैत पुलिस को चकमा देकर फरार

पुलिस ने कुछ दिन तक खोजबीन शुरु की इसके बाद पुलिस ने शांत होकर बैठ गयी। ग्रामीणों को जंगल में मानव नरकंकाल होने की सूचना प्राप्त हुई।
मौके पर गांव वालों की भीड़ एकत्र हो गयी गांव के चंद्रपाल वर्मा ने लोवर टीशर्ट के आधार पर 11 माह से गायब लड़के का कंकाल होने का दावा किया है। पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराने को कहा है। वही पीड़ित चंद्रपाल ने गांव के बेटे की हत्या में चार लोगो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Exit mobile version