Home » औरैया में बीहड़ के अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम को अधीक्षक समेत चार डॉक्टर मिले गैरहाजिर, कटेगा एक दिन का वेतन

औरैया में बीहड़ के अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम को अधीक्षक समेत चार डॉक्टर मिले गैरहाजिर, कटेगा एक दिन का वेतन

by
औरैया में बीहड़ के अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम को अधीक्षक समेत चार डॉक्टर मिले गैरहाजिर, कटेगा एक दिन का वेतन

औरैया।औरैया के जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने प्राइमरी पाठशाला जगतपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना तथा अयाना स्थित विद्युत उप केंद्र का औचक निरीक्षण किया। बीहड़ के अयाना में अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम को अस्पताल अधीक्षक समेत चार डॉक्टर अनुपस्थित मिले इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अनुपस्थित डॉक्टर का एक दिन वेतन काटा जाए।

यह भी देखें : औरैया में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने दी निशुल्क मशीनें

जिलाधिकारी ने प्राइमरी पाठशाला में साफ-सफाई को लेकर ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि एक सफाई कर्मचारी की तैनाती की जाए और प्रतिदिन विद्यालय में सफाई कराई जाए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि गांव में अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाए जाने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जाए।

यह भी देखें : औरैया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने धरना देकर सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया

इसके बाद जिलाधिकारी ने अयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई देखकर सभी डॉक्टर व कर्मचारियों की सराहना की। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉक्टर सुनील शर्मा, डॉक्टर संजीव कुमार, डॉक्टर प्रिंस तथा डॉक्टर विवेक यादव अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि अनुपस्थित डॉक्टर का एक दिन वेतन काटा जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए हुए मरीजों से जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की जो कि संतोषजनक पाई गई।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने अयाना विद्युत उप केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उपकेंद्र पर तैनात सभी संविदा कर्मी उपस्थित मिले तथा विद्युत सप्लाई भी व्यवस्थित रूप से चलती हुई पाई गई।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News