तेजस ख़बर

सीएमओ सहित तीन अधिकारियो का डीएम ने रोका वेतन

सीएमओ सहित तीन अधिकारियो का डीएम ने रोका वेतन

सीएमओ सहित तीन अधिकारियो का डीएम ने रोका वेतन

औरैया । जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने जनपद में संचालित योजनाओं कार्यक्रमों की प्रगति ठीक न होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक संख्याधिकारी तथा अर्थ संख्याधिकारी कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने तथा उद्यान निरीक्षक को चेतावनी के साथ-साथ वेतन रोकने एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा बाधित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं में आशातीत प्रगति न पाए जाने, सहायक संख्याधिकारी द्वारा बुकलेट तैयार करने तथा कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा टंकण में

यह भी देखें: सरकारी क्रय केंद्र पर धान बेचने के लिए किसान भाई जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन – उपजिलाधिकारी

अशुद्धि करने, उद्यान निरीक्षक द्वारा योजनाओं की सही जानकारी न देने एवं कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा टाइपिंग में गलत सूचना भरने पर दंडित किया गया। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि योजनाओं का संचालन पूर्ण क्षमता से किया जाए जिससे योजनाओं का लाभ जन सामान्य को प्राप्त हो सके। इसमें किसी प्रकार की किसी भी स्तर पर लापरवाही/ शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री श्रीवास्तव ने योजनाओं की भेजी जाने वाली सूचनाओं को सही व स्पष्ट प्रेषित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version