Home » डीएम एसपी ने बीएड के परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा*

डीएम एसपी ने बीएड के परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा*

by

 

डीएम एसपी ने बीएड के परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा*

डीएम एसपी ने बीएड के परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा*

औरैया । 6 जुलाई को होने वाली बीएड परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने दिबियापुर नगर के विवेकानंद ग्रामोद्योग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दिबियापुर सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जनपद के 8 परीक्षा केंद्रों पर 4001 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए 8 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 4 सेंटर प्रतिनिधि, 3 एसडीएम और एक एडीएम नामित किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

  यह भी देखें: नफरत और आतंक फैलाने वाला तथाकथित वकील हासिम कब होगा गिरफ्तार

  यह भी देखें: बाइक सवार लुटेरों ने महिला के जेवर व रुपये लूटे

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के आसपास सभी साइबर कैफे एवं फोटो कॉपी की मशीन है, उन्हें 24 घंटे पहले ही बंद करवा दिया जाए। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी परीक्षार्थी एवं शिक्षक या कोई भी कर्मचारी मोबाइल नहीं ले जा सकता है। किसी भी प्रकार के डिवाइस परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं मिलने चाहिए। परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कमी मिलने पर उन्हें जल्द से जल्द सही करवाने के लिए केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए। साथ ही सेंटर पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को लगवाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान डीआईओएस चंद्र शेखर मालवीय, सीओ औरैया सुरेंद्र उपस्थित रहे।

यह भी देखें: एसपी ने अजीतमल व फफूंद थाने का किया औचक निरीक्षण

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News