तेजस ख़बर

संपूर्ण समाधान दिवस में 80 फरियादियों में से 8 फरियादियों की शिकायतों का डीएम, एसपी ने मौके पर किया निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस में 80 फरियादियों में से 8 फरियादियों की शिकायतों का डीएम, एसपी ने मौके पर किया निस्तारण

औरैया । समाधान दिवस पर फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण सर्वप्रथम करें और एक ही शिकायत के लिए बार-बार तहसील दिवस में शिकायतकर्ता को चक्कर न लगाना पड़े इस आधार पर शिकायतों को निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने उक्त आदेश औरैया तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर सभी संबंधित अधिकारियों को दिए और कहा कि प्रतिदिन शिकायतों की समीक्षा अपने स्तर से करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण लिखित पत्र के साथ शिकायतकर्ता को सूचना दी जाए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए।

यह भी देखें : भाजपा के झूठे वादो से हर कोई परेशान: अखिलेश

सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर आए 80 फरियादियों में से 8 फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शिकायतों में सबसे अधिक जमीन कब्जा, विद्युत बिल समस्या आदि प्राप्त हुई। प्रार्थी रामसेवक तिवारी निवासी ग्राम गमनामऊ, भाग्यनगर ने बताया कि 5 हॉर्स पावर विद्युत प्रयोग करने के बावजूद भी 10 हार्स पावर का कनेक्शन कर दिया गया है और 10 माह से बोरवेल भी खराब है जिसको सही कराने व विद्युत बिल सही कराने के संबंध में कई बार शिकायत दे चुका है परंतु निधान नहीं हुआ है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत दिबियापुर को निर्देश दिए कि मौके स्थान पर जाकर जांच करें और नियमानुसार कार्यवाही करें। प्रार्थी देशदीपक त्रिपाठी निवासी ग्राम करमपुर ने बताया कि खेतों की सिंचाई के लिए गांव में सरकारी नलकूप लगवाया गया था |

यह भी देखें : जौनपुर में भाजपा नेता ने खाया ज़हर, हालत गम्भीर

जिस पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है और सिंचाई हेतु पानी नहीं दिया जा रहा है जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि स्थानीय जांच करा कर पीड़ित को न्याय दिलाएं और दोषियों पर कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनको संज्ञान में लेकर मौके पर जाकर मामले को देखें और नियमानुसार कार्यवाही कर समयबद्धता के साथ निस्तारण कराये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version