Home » सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम,एसपी ने सुनी समस्याएं

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम,एसपी ने सुनी समस्याएं

by
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम,एसपी ने सुनी समस्याएं

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम,एसपी ने सुनी समस्याएं

औरैया। शनिवार को बिधूना तहसील में जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने जनता की जो भी समस्याएं व शिकायतें हैं, संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करते हुए समय सीमा के अंतर्गत उसका गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी विवादों राजस्व, भूमि विवाद संबंधित मामलों को विशेष प्राथमिकता देते हुए समुचित निस्तारण कराएं जाने के निर्देश दिए, सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इसमें कोई भी शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

यह भी देखें : एसआरजी अलका यादव को मिला राज्य अध्यापक पुरस्कार

आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों का अनुश्रवण करते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाधान दिवस पर जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है संबंधित विभाग उसे प्राप्त कर एक सप्ताह के अंदर निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं साथ ही संबंधित शिकायत कर्ता को भी अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि एक ही शिकायत के लिए फरियादी को बार-बार न आना पड़े अधिकारी सुनिश्चित करें, साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी विभाग की लंबित प्रकरण संज्ञान में आया तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी देखें : नशामुक्त बनाने की शपथ दिलायी गयी

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी लवलीत कौर, क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह, डीवाईएसपी भरत पासवान सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गण अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News