- औरैया के निकट स्थित प्राचीन देवकली मंदिर पर उमड़ते लाखों श्रद्धालु
- पूरे सावन माह रहता मेले का नजारा
- आसपास के जनपदों से पहुंचते हैं शिव भक्त
औरैया। सोमवार को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने औरैया शहर के निकट स्थित प्राचीन शिव मंदिर देवकली व मंगलाकाली मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। आगामी सावन मास के अवसर पर देवकली मंदिर में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं के आने जाने व दर्शन करने में समस्या न हो इसके लिए यातायात व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निरीक्षण किया तथा चौकी इंचार्ज देवकली को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान,अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह,उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, सीओ सुरेंद्र नाथ,तहसीलदार रणधीर सिंह , नायब तहसीलदार पवन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।