- आगामी 6 जुलाई को जनपद के 8 सेंटरों में होगी बीएड परीक्षा
औरैया। आगामी 6 जुलाई को होने वाली बी. एड की परीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में परीक्षा के दौरान उचित व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों प्रधानाचार्य एवं कालेज व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्राचार्यो को परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए आवश्यक कार्य करने एवं निगरानी रखने के लिए आदेश दिया।
यह भी देखें : जिलाधिकारी द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
उन्होंने कहा कि परीक्षा को समय से सफल बनाना और पूर्ण कराना प्रथम जिम्मेदारी है। जनपद में कुल आठ ही सेंटर बनाए गए हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवगत कराते रहें। किसी प्रकार की डिवाइस उपलब्ध नहीं होना चाहिए चाहे वह हाथ की घड़ी ही क्यों ना हो। सभी सेंटर के सीसीटीवी पूर्ण रूप से संचालित होने चाहिए। जो भी परीक्षा संचालक उन्हें परीक्षार्थियों पर ध्यान देना है। परीक्षा केंद्र पर सैनिटाइजर व मास्क की व्यवस्था प्रथम आवश्यकता के रूप में उपस्थित होनी चाहिए।
यह भी देखें : सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया
परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सभी परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक को अव्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार से पुलिस सहायता की आवश्यकता पड़े तो पुलिस प्रशासन हमेशा तैयार है। परीक्षा के दौरान जितने भी प्राचार्य ड्यूटी पर हैं उनका पूर्ण विवरण मोबाइल सहित उपलब्ध अवश्य कराएं।
यह भी देखें : फूड लाइसेंस अनिवार्य करना व्यापारियों के हित में नहीं
अपर जिलाधिकारी रेखा चौहान ने सभी परीक्षा पर्यवेक्षक को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की डिवाइस परीक्षा केंद्र में नहीं जाना चाहिए। परीक्षार्थी को केवल अपना प्रवेश पत्र व एक पेन ही लेकर अंदर जाना है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था के लिए आप ही जिम्मेदार होंगे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राजस्व रेखा एस चौहान, एसडीएम सदर मनोज कुमार, एसडीएम अजीतमल अखिलेश सिंह, डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव व अपर पुलिस अधीक्षक शिशुपाल सिंह सहित परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।