तेजस ख़बर

आगामी प्रस्तावित पुलिस परीक्षा को सुचारू रूप से पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए डीएम,एसपी ने बैठक कर दिए निर्देश

आगामी प्रस्तावित पुलिस परीक्षा को सुचारू रूप से पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए डीएम,एसपी ने बैठक कर दिए निर्देश

आगामी प्रस्तावित पुलिस परीक्षा को सुचारू रूप से पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए डीएम,एसपी ने बैठक कर दिए निर्देश

औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने आगामी प्रस्तावित पुलिस परीक्षा को सुचारू रूप से पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए ककोर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण हेतु आयोजित बैठक में संबंधितों को निर्देशित किया कि निर्धारित मानक व नियमानुसार बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों की भली भांति जांच परीक्षण करते हुए आवश्यक आवश्यकताओं का भी संज्ञान लेकर समय से निरीक्षण आख्या उपलब्ध करायें जिससे शासन को ससमय सूचना प्रेषित की जा सके।

यह भी देखें : जहरीला पदार्थ खाने से दो बच्चियों की मौत

उक्त द्वय अधिकारियों ने कहा कि शासन द्वारा प्राप्त मानक को भली भांति देख लिया जाए जिससे किसी प्रकार की किसी भी परीक्षार्थी को कोई समस्या न हो और सुरक्षा आदि की पर्याप्त व्यवस्था कराई जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/ रा०) महेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पवन तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एस. पी. यादव आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version