Home » डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने किया वृहद वृक्षारोपण

डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने किया वृहद वृक्षारोपण

by
डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने किया वृहद वृक्षारोपण

डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने किया वृहद वृक्षारोपण

  • जिले में अलग अलग जगहों पर वृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया

औरैया। मंगलवार को डा0 बलकार सिंह (जल निगम सचिव), जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, व सदर विधायक गुडिया कठेरिया द्वारा 75वें आजादी के अमृत महोत्सव पर “वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022“ महाअभियान के अंतर्गत देवकली स्थित फायरिंग बट पर वृहद वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के उपरान्त अवगत कराया गया कि वृक्ष मानवता की रक्षा के लिए बहुत ज़रूरी हैं, वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं । प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने हेतु जागरुक किया गया तथा वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये कहा गया तथा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की गयी।

यह भी देखें : पेट्रोलपंप कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

इससे पूर्व शासन द्वारा नामित नामित अधिकारी सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग बलकार सिंह आईएएस ने वृक्षारोपण के तहत चीकू का वृक्ष डीएवी स्कूल में लगाया। जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने आमला का वृक्ष लगाया एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने अमरूद का वृक्ष लगाया। साथ ही सभी बच्चों द्वारा अशोक के वृक्ष लगाए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव समेत अन्य पुलिस व प्रशासिनिक विभाग अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें। उधर पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन मे वृक्षारोपण जनआंदोलन के तहत साप्ताहिक वृक्षारोपण अभियान के क्रम मे मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक समेत जनपद औरैया के समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष/थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने सर्किल/थानों मे अधि0/कर्म0गणों के साथ वृक्षारोपण किया गया तथा आमजनमानस को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया ।

यह भी देखें : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

वहीं ग्राम पंचायत हरचंदपुर मे सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य, एसडीएम् लव गीत कौर, प्रधान राजीव आर्य व अन्य लोगो ने वृहद रूप से पौधारोपण किया।
खण्ड विकास अधिकारी अछल्दा सतीश कुमार पाण्डेय,ग्राम विकास अधिकारी हरचंदपुर सुरेंद्र कुमार प्रजापति,सहायक कृषि अधिकारी ए के सिंह , राजस्व लेखपाल रविकांत दीक्षित,प्रधान दखनाई सुरेश चंद्र,रोजगार सेवक हरचंदपुर के साथ साथ क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी बड़चड़ कर हिस्सा लिया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय पुख्ता में जिला पंचायत सदस्य भरत खन्ना के द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक जबर सिंह, सहित समस्त अध्यापक व छात्र मौजूद रहे। सहायल के श्याम सखी स्मारक इंटर कालेज में ब्रक्षारोपण किया गया।

यह भी देखें : ग्राम पंचायत हरचंदपुर मे किया गया बृहद पौधारोपण

इस मौके पर एडीओ पंचायत सहार विजय सिंह , भाजपा मंडल महामंत्री सोनू मिश्रा, सहायल प्रधान मुकेश कठेरिया, प्रधान चार्य जागेंद्र शुक्ला , प्रबंधक रामकुमार त्रिवेदी, स्कूल संयोजक राममोहन मिश्रा, अध्यापक अभिषेक त्रिवेदी, के सहित स्कूल के और गांव के लोग रहे । सभी ने संकल्प लिया की जो पौधा लगाया जायेगा उसकी सभी लोग मॉनिटरिंग करेंगे। इस मौके पर मंडल महामंत्री सोनू मिश्रा ने कहा पेड़ हम लोगों के लिय अति आवश्यक है जिस प्रकार सरकार की कोशिश है पेड़ अत्याधिक लगे जिससे पर्यावरण संरक्षण हो सके सभी प्रण लें कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। एडीओ पंचायत विजय सिंह ने भी सरकार की मनसा के अनुसार पेड़ जरूर लगाएं और अपनी भी रक्षा करे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News