लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के नौ अधिकारियो का तबादला शुक्रवार देर शाम कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बस्ती की जिलाधिकारी प्रियंका रंजन को मीरजापुर का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि मीरजापुर की मौजूदा डीएम दिव्या मित्त को बस्ती इसी पद पर भेजा गया है। आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में विशेष सचिव अक्षय त्रिपाठी काे कानपुर देहात का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
यह भी देखें : दिबियापुर चेयरमैन ने किसानों को खेती करने के कृषि प्रबंधन पर विशेष जोर दिया
उन्होने बताया कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर को संतकबीरनगर का जिलाधिकारी बना कर भेजा गया है। बिजनौर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा का ट्रांसफर कुशीनगर इसी पद पर किया गया है। रामपुर के डीएम रवीन्द्र कुमार मंदर का तबादला बिजनौर के जिलाधिकारी के तौर पर किया गया है। एटा के डीएम अंकित अग्रवाल को रामपुर के जिलाधिकारी के रूप में भेजा गया है। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेम रंजन सिंह को एटा का नया डीएम नियुक्त किया गया है।