तेजस ख़बर

डीएम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए किया प्रेरित

डीएम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए किया प्रेरित
डीएम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए किया प्रेरित

औरैया । जनपद में चलाए जा रहे मेरा टीका मेरा अधिकार अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने एवं टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय भगौतीपुर में आशा, एएनएम, प्रधान एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर वैक्सीनेशन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने सभी लोगों से टीकाकरण का प्रचार प्रसार करने लोगों के बीच फैली भ्रांतियों एवं अफवाहों को दूर करने के बारे में अपील की। उन्होंने सभी को वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि वैक्सीन किस तरह काम करती है और किस तरह यह कोरोना से सुरक्षा करती है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद हल्का सा बुखार आ सकता है परंतु यह बुखार वैक्सीन के काम करने का संकेत है ना की किसी बीमारी का इसलिए इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है वैक्सीन लगवाए वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सीन की दोनों डोज लेना बहुत जरूरी है जो लोग पहली डोज ले चुके हैं और दूसरी डोज जरूर लगवा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है वह इस दूसरी लहर में पूरी तरह से सुरक्षित है।

जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीन से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है यदि उन्हें कोरोना हो भी जाता है तो वह थोड़े ही समय में ठीक हो जाते हैं परंतु जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई उनके लिए यह घातक साबित हो सकता है। इसलिए सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं। सरकार के द्वारा बनाई गयी वैक्सीन एकदम सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।

इसको लेकर कोई भी अफवाह नहीं फैलाई जानी चाहिए यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ एसडीएम को अवगत करायें उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। चौपाल के दौरान लेखपाल सुमित नारायण के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने एसडीएम को लेखपाल का वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि जहां पर भी चौपाल लगाई जाए वहां पर ग्राम पंचायत सचिव एवं लेखपाल के माध्यम से लोगों को पहले से ही सूचना दे दी जाए। यह लोग निगरानी समितियों के साथ लोगों को वैक्सीन लगवाने को लेकर प्रेरित किया जाए।

Exit mobile version