Home » डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने ब्लाको में की घरौनी वितरित

डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने ब्लाको में की घरौनी वितरित

by
डीएम सहित ने ब्लाको में की घरौनी वितरित की

डीएम सहित ने ब्लाको में की घरौनी वितरित की

  • मालिकाना हक पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे

औरैया। तहसील सभागार में शनिवार को एक समारोह आयोजित कर 14 गाँव के लोगों को घरौनी वितरित की गईं। इस दौरान मालिकाना हक पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह,जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान के अलावा उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह व तहसीलदार रणवीर सिंह ने भी घरौनी वितरित कीं। इस मौके पर नायब तहसीलदार पवन व लेखपाल अगम तिवारी आदि मौजूद रहे। उधर अजीतमल तहसील सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित कर जहा मुख्यमंत्री के भाषण को सुना गया तो वही क्षेत्र के एक सैकड़ा किसानो को घरौनी वितरण की गयी।

यह भी देखें : शासकीय भवनों के निर्माण हेतु भूमि दानदाता संपर्क करें

शनिवार को तहसील सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के गॉव से 100 किसानो को बुलाकर वड़ी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री के भाषण को सुना गया तथा ब्लाक प्रमुख रजनीश पाण्डेय ने एसडीएम अखिलेश कुमार एवं तहसीलदार हरिश्चन्द्र के साथ मिलकर उपस्थित किसानो को आवादी का स्वामित्व (घरौनी) वितरण की। ब्लाक प्रमुख ने किसानो को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार ने अब किसानो को और सबल बना दिया है अभी तक वह सिर्फ अपनी खेती पर ही स्वामित्य स्थापित कर सकते थे लेकिन अब पुस्तैनी जगहो पुराने घरो पर भी अपना स्वामित्य स्थापित कर सरकारी लाभ ले सकते है।

डीएम सहित ने ब्लाको में की घरौनी वितरित की

डीएम सहित ने ब्लाको में की घरौनी वितरित की

एसडीएम अखिलेश कुमार ने बताया कि तहसील अजीतमल के 129 ग्रामो में ड्रोन कैमरा उड़ाकर घरौनी का कार्य किया गया था जिसमें 41 गॉव का प्रपत्र 10 तैयार किया जा चुका है जिनमें करीब दो हजार किसानो को घरौनी वितरण करायी जा रही है। लेखपालो के माध्यम से गॉव में पहुचकर घरौनी प्रपत्र का वितरण कराया जायेगा।

यह भी देखें : प्रवर्तन टीम द्वारा औचक छापेमारी से मचा हड़कंप

वही उन्होने बताया कि अगर घरौनी मे कोई गलत अभिलेख दर्ज दिखाई देता है तो इसका निवारण उनकी कोर्ट में कराया जायेगा फिर अगर वह संन्तुष्ट नही होता है तो वह जिलाधिकारी के केार्ट से निवारण करवा सकता है क्योकि इसका आरओ जिलाधिकारी एवं एआरओ उपजिलाधिकारी को बनाया गया है। कार्यक्रम में भाजपा नेता आशाराम राजपूत, पियूश शुक्ला, विपिन चौबे, सहित आर0के0 बाबू विपिन मिश्रा, कानूनगो पुष्पेन्द्र यादव,सुदेश यादव, सहित तहसील के अन्य लेखपाल एवं कर्मचारी तथा किसान मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News