Tejas khabar

दुर्घटनाओ को रोकने के लिये बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए सख़्त निर्देश

दुर्घटनाओ को रोकने के लिये  बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए सख़्त निर्देश
दुर्घटनाओ को रोकने के लिये बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए सख़्त निर्देश

जालौन । जिले में सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने और ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त अभियान चलाने को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बुलाई गई जिस में ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान को तेज करने के साथ दुर्घटना वाले स्थानों को जिले में चिन्हित कर स्पीड ब्रेकर बनाकर सांकेतिक चिन्ह लगाकर उनका प्रचार प्रसार करने की बात कही। साथ ही नेशनल हाईवे पर अवैध कट पर सख्त रुख अपनाते हुए उन स्थानों की रिपोर्ट बनाकर पुलिस के सहयोग संबंधित ढाबों या पेट्रोल पंप के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यह भी देखें : घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं को आगे आना होगा: सदस्य राज्य महिला आयोग

दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बुलाई जिसमें एआरटीओ और पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बनाए गए कार्यों की समीक्षा ली हिट एंड रन दुर्घटना के मामले में प्रदान की जाने वाली सहायता राशि की प्रगति समीक्षा रखी गई जिसमें यह बताया गया है कि किसी भी व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसे 50 हजार रुपए हफ्ते के अंदर दिया जाएगा ।

यह भी देखें : बदला जाएगा उन्नाव के इस ब्लॉक का नाम ,मियागंज अब होगा मायागंज

जिलाधिकारी ने सड़क के किनारे पड़ी बालू गिट्टी को चेकिंग कर अतिक्रमण को हटाया जाए उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को निर्देशित किया कि सड़क के किनारे जो स्कूल है उस सड़क पर स्कूल होने के संकेत चिन्ह लगाए जाएं और स्कूलों में जाकर अनरजिस्टर्ड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई के साथ स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया जाए साथ ही झांसी कानपुर एनएचआई के अधिकारियों द्वारा राजमार्ग पर पड़ने वाले पुलिस थाने में पुलिस चौकी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए।

यह भी देखें : उज्ज्वला योजना के तहत योगी ने निशुल्क एलपीजी कनेक्शन बांटे, 20 लाख गरीब महिलाओं को दिए जाएंगे कनेक्शन

Exit mobile version