- सीएमओ और स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए निर्देश
- गुणवत्ता के अनुरूप निर्माण कार्य के दिये निर्देश
औरैया । 14 फरवरी 2023- जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने सघन दौरा कर जनपदीय निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस, प्राथमिक विद्यालय समाधान पुर्वा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पचास शैय्या मातृ एवं शिशु चिकित्सालय दिबियापुर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि कार्य को गुणवत्ता व मानक के अनुरूप तेजी से पूर्ण कराये।
यह भी देखें : औरैया में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा, पांच लाख का जुर्माना
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस के निर्माण की प्रगति तथा निर्धारित मानक और गुणवत्ता के साथ दिए गए नक्शे के अनुरूप समय से पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को दिये। उन्होंने कहा कि कार्य को तेजी से कराये जिससे इसका निर्माण समय से पूर्ण हो और इसकी उपयोगिता सिद्ध हो। उन्होंने साफ-सफाई तथा समय-समय पर कार्य की गुणवत्ता के परीक्षण को देखने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये।
यह भी देखें : अजीतमल ब्लॉक में पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ढाई करोड़ से ज्यादा की कार्ययोजनाओं का किया लोकार्पण मंच पर गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां
उन्होंने इस अवसर पर सीसीटीवी संचालन कंट्रोल रूम, कंप्यूटर कक्ष आदि देखे। उन्होंने कहा कि इसके तैयार हो जाने से जनपद के जितने भी छोटे-बड़े चिकित्सालय हैं सभी को शीघ्र दवाइयां प्राप्त होने में सुविधा प्राप्त होगी ,अभी तक लखनऊ से दवाइयां प्राप्त होने में काफी समय लगता है, इसके बन जाने से समय बर्बाद नहीं होगा।