तेजस ख़बर

संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को लेकर डीएम ने बुलाई समीक्षा बैठक

संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को लेकर डीएम ने बुलाई समीक्षा बैठक
संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को लेकर डीएम ने बुलाई समीक्षा बैठक

जालौन | उरई मुख्यालय के विकास भवन सभागार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैनात किए गए सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई गई बैठक में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने सभी अधिकारियों को बताया की जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के संवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर लें। व्यवस्थाएं दुरुस्त करा लें ताकि मतदान के दौरान कोई परेशानी न हो।

यह भी देखें : प्रत्येक व्यक्ति का वोट देश के भविष्य की नींव रखता- डी एम

ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन को मतदान के पूर्व एवं मतदान के बाद सील करने के बारे में भी जानकारी सुनिश्चित कर ले | जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि सभी अपने-अपने कार्यों को चार भागों में करते हुए मतदान को संपन्न कराएंगे। सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने आरओ-एआरओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने नाम, पद नाम एवं मोबाइल पर शेयर कर लेंगे जिससे किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे़। सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट पहले से ही मतदान केंद्र, बूथ, रास्ते, शौचालय, संवेदनशील-अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण पहले से कर लें |

यह भी देखें : अपराधियों और दोषियों को न मिले जमानत

जिससे चुनाव के समय कोई परेशानी न हो। साथ ही ऐसे पुरवों-मजरों में रह रहे व्यक्तियों जो अपराधी प्रवृति के हों का चिन्हांकन पहले से ही कर लिया जाए। ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन की गहन जानकारी प्राप्त करें एवं कक्ष की निर्वाचन लिस्ट एवं मशीन का मिलान अवश्य कर लें। कहा कि चुनाव से संबंधित मशीन एवं बैटरी तथा किसी प्रकार की समस्या जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, आरओ, एआरओ को आती है तो तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करें

Exit mobile version