Home » जिले में बेहतर सेवाओं को लेकर पुरुष्कृत होने पर डीएम ने दी बधाई

जिले में बेहतर सेवाओं को लेकर पुरुष्कृत होने पर डीएम ने दी बधाई

by
जिले में बेहतर सेवाओं को लेकर पुरुष्कृत होने पर डीएम ने दी बधाई

टीम भावना से कार्य करने पर संबंधित अधिकारियों की सराहना

औरैया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनपद मे बेहतर रूप से संचालित स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत टाटा मेमोरियल अवार्ड से पुरुष्कृत किए जाने पर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम भावना से किए गये कार्य को सराहा और बधाई देकर कहा कि दायित्व और कर्तव्य का सटीकता से निर्वहन ही किसी को अच्छी पहचान दे सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने ऊंचाइयों के नए आयाम हासिल किए, जिसके कारण देश में औरैया जिले का नाम रोशन हुआ। स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गये कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता डीएम कहा कि यदि इसी टीम भावना और जोश के साथ काम किया गया तो और भी सफलता मिलेगी।

यह भी देखें : अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति के संयुक्त तत्त्वाधान में चल रहे विज्ञान जागरूकता पखवाड़ा में जैतपुर में महिलाओ ने निकाली रैली

उन्होंने कहा की मिशन क्वालिटी को सफल बनाने की सबसे अधिक जिम्मेदारी डॉक्टरों और नर्सों पर है। इसलिए डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मी पूरी निष्ठापूर्वक कार्य करें। मालूम हो कि औरैया जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर 7वें जेआरडी मेमोरियल अवार्ड के लिए जिला का चयन किया गया था। और सोमवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश को पुरस्कृत किया गया था। स्वास्थ्य विभाग में अच्छा काम होने के चलते विभाग ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के तहत अक्टूबर में ब्लाक भाग्यनगर में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जगजीवनपुर को एनक्यूएएस प्रमाण पत्र मिला, पांच सामुदायिक केंद्रों और 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को राज्य स्तर का कायाकल्प अवार्ड मिल चुका है।

यह भी देखें : एसीएमओ ने 50 शैय्या अस्पताल में एम्बुलेंस का किया निरीक्षण दिए दिशा-निर्देश

क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियों को गोद लिए जाने और पुष्टाहार दिए जाने, 100 शैय्या जिला चिकित्सालय व 50 शैय्या में प्रसव सुविधा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के पश्चात महिला नसबंदी सेवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सीबीसी जांच,डेंगू की जांच एलाइजा मशीन से शुरू करने समेत आदि स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की हैं। और जल्द ही जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज शुरू होगा और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधाओं से जनपद वासियों को लाभ मिलेगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News