- डीएम ने सेहुद व महामाई मंदिर में की पूजा-अर्चना
दिबियापुर। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने शनिवार को सायंकाल सेहुद स्थित धौरा नाग मंदिर व मां महामाई मंदिर का भ्रमण किया और इन धार्मिक स्थलों के इतिहास की जानकारी की इतिहास जानने के बाद उन्होंने महामाई मंदिर परिसर में 1947 में शहीद हुये स्थानीय लोगों की स्मृति में शिलापट्ट लगवाये जाने की अपील की। डीएम ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की दुआ मांगी।
यह भी देखें: छात्र संसद का शपथ समारोह सम्पन्न
इस अवसर पर उनके साथ मौजूद पुरातत्व विभाग की खोज कर रहे पूर्व सैनिक अविनाश अग्निहोत्री ने महामाई मंदिर के पुराने इतिहास के बारे में बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने एक बार आकर यहां पर पूजा-अर्चना की थी। उन्होंने बताया 7 दिसंबर 1942 को यहां पर अंग्रेजों से लड़ाई हुई थी जिसमें लगभग डेढ़ सैकड़ा अंग्रेज मारे गए थे जबकि 55 स्थानीय लोग शहीद हुए थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मंदिर समिति के लोगों से कहा कि शहीद हुए 55 लोगों की याद में 7 दिसंबर को मंदिर परिसर में उनकी पुण्य तिथि मनाई जाये और स्मृति में मंदिर परिसर में शहीदों के नाम की शिलापट लगवाई जाए। जिस पर समिति के सदस्यों ने कहा कि समिति के सभी सदस्यों से विचार विमर्श कर आपको अवगत करा दिया जाएगा।