औरेया । पंचायत चुनाव के क्षेत्र पंचायत प्रमुख के लिये ब्लॉक अछल्दा को मतदान स्थल बनाया गया । चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न होने पाए जिसके चलते आज ब्लॉक का निरिक्षण करने पहुचे डी एम सुनील कुमार बर्मा व पुलिस अधीक्षक अर्पणा गौतम ने कल प्रमुख चुनाव को लेकर शक्ति से चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिये , वही एस पी औरैया ने थाना प्रभारी तारिक खान पर नाराजगी जताते हुये कहा बेरिकेडिंग को लेकर नाराजगी जताई व निरीक्षण के दौरान बीमार पड़ी गाय को देखते हुये डॉ सौरभ कुमार पशुचिकित्साधिकारी से समय से पहले चले जाने को लेकर जबाब मांगा।
यह भी देखें : वृद्ध, विपन्न कलाकार पेंशन हेतु करें आवेदन
खण्ड बिकास अधिकारी के के मिश्रा को हिदायत देते हुये कहा किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न होने पाये मतदान केंद पर केवल बी डी सी ही प्रवेश करेगा ।बिना आधार कार्ड ,विना प्रमाण पत्र के बोट नही डाला जाएगा
इस मौके पर उपजिलाधिकारी राशिद अली ,क्षेत्रा अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ,थाना प्रभारी तारिक खान सहित आलाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी देखें : होम्योपैथिक लाइसेंस का पंजीकरण व नवीनीकरण करवाएं