Divyangjans in Auraiya to get a grant of 25 thousand for motorized tricycles

औरैया

औरैया में दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के लिए मिलेगा 25 हजार का अनुदान

By

September 29, 2020

औरैया: दिव्यांग जनों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार उन्हें उनका सफर आसान बनाने के लिए 25 हजार रुपए का अनुदान देगी। यह अनुदान दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल खरीदने हेतु मिलेगा।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी डॉ प्रीतिलता राजपूत ने जनपद के दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा ऐसे दिव्यांग जिनकी दिव्यांगता कम से कम 80 प्रतिशत, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल या उससे अधिक हो, उम्र 16 वर्ष से अधिक हो तथा वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से अधिक ना हो ऐसे दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल क्रय किए जाने हेतु रुपैया 25 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। जबकि शेष धनराशि का भुगतान स्वयं दिव्यांगजन द्वारा किया जाएगा।

यह भी देखें…यमुना में नहाते समय किशोर डूबा, घर में मचा कोहराम

इस तरह करें आवेदनउक्त अर्हताओ पूर्ण करने वाले इच्छुक व्यक्ति अपनी न्यूनतम स्वहस्ताक्षरित फोटो, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभार्थियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।