Home » मां भद्रकाली का श्रंगार पूजा-अर्चना व आरती का दिव्य आयोजन हुआ

मां भद्रकाली का श्रंगार पूजा-अर्चना व आरती का दिव्य आयोजन हुआ

by
मां भद्रकाली का श्रंगार पूजा-अर्चना व आरती का दिव्य आयोजन हुआ

वाद्य यंत्रों की धुनों के साथ कलाकारों ने समां बांधा माता के गीतों पर मंत्रमुग्ध होकर देर रात्रि तक झूमते रहे श्रोता

दिबियापुर। एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर पढ़ीन दरवाजा स्थित बड़ी माता मंदिर प्रांगण में मां भद्रकाली मंदिर का तृतीय स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम के अंतर्गत आचार्य पं. बैकुंठ नाथ त्रिपाठी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भद्रकाली माता की आकर्षक मूर्ति का भव्य श्रंगार पूजा-अर्चना व आरती का गुणगान करते हुए कार्यक्रम में मौजूद माता के भक्तों ने अपने व अपने परिवार की सुख-समृद्धि व सलामती हेतु प्रार्थना की।

यह भी देखें : पुलिस ने मोदी को जान से मारने की धमकी भरे पत्र की जांच शुरू की

उसके उपरांत श्री श्याम म्यूजिकल ग्रुप कानपुर की मशहूर कलाकारों सोनी, अंशिका, जैकी, सोनू, छोटू द्वारा “संगीतमयी माता की चौकी” का आयोजन किया गया, वाद्य यंत्रों की धुनों के साथ प्रस्तुत सुंदर भजनों पर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर देर रात तक झूमते रहे, कार्यक्रम का सफल संयोजन मनीष पुरवार (हीरु) व राजीव पोरवाल (रानू) द्वारा संपन्न कराया गया, आयोजन के अंतर्गत भगवतताचार्य उमाकांत शास्त्री ने बताया कि अक्षय तृतीया स्वयं सिद्ध मुहूर्त है, इसी दिन ही पतित पावनी मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था, जबकि महर्षि भगवान परशुराम व माँ अन्नपूर्णा आज के दिन ही धराधाम पर आए थे, अक्षय तृतीया के दिन किया गया दान अक्षय पुण्य के रूप में संचित होकर कई गुना होकर प्राप्त होता है ।

यह भी देखें : धूमधाम से निकली भगवान परशुराम की शोभा यात्रा, लोगो ने की फूलों की बारिश

यह प्राणियों के लिए सौभाग्य व सुख-समृद्धि लेकर आती है, देवी लक्ष्मी, भगवान विष्णु, भगवान श्री कृष्ण व श्री गणेश भगवान की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने पर परिवार में निरोगी काया, सुख-शांति, धनधान्य व पुण्य फल के साथ सर्व मनोकामनाएं पूर्ण होती है। आयोजन के समापन पर मौजूद लोगों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने आए हुए अतिथियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

यह भी देखें : दिबियापुर में सपा का टिकट बदला, भाजपा में इंतजार

धार्मिक आयोजन में प्रमुख से डॉ.एस.एस. परिहार, डॉ.ओमवीर सिंह, डॉ. रविकांत अग्रवाल, महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” की अध्यक्ष मधु शर्मा, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष अजय पोरवाल, बड़ी माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बल्लू गुप्ता, मिथिलेश शुक्ला, सुशील शुक्ला आदि दो सैकड़ा श्रद्धालु मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News