पर्चा बनाते पीठाधीश्वर शिवम विश्नोई
औरैया। लोगों की बात बिना बताए पर्चे पर लिखने वाले पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर व बागेश्वर धाम के पंडित के बाद अब औरैया में भी दिव्य दरबार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों की समस्याओं का समाधान दैवीय शक्तियों के माध्यम से किया जा रहा है। शहर के आर्य नगर स्थित मोहल्ले में पंचमुखी मंदिर के सामने पीताम्बरेश्वर धाम में दिव्य दरबार का आयोजन पीठाधीश्वर शिवम विश्नोई के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें उनके द्वारा आये हुए श्रद्धालुओं के बिना बताए उनकी समस्याओं व उनके निदान का पर्चा बनाकर मार्ग दर्शन किया जा रहा है। दरबार में जयपुर, लखनऊ, कानपुर, फिरोजाबाद, आगरा, दिल्ली से अनेक श्रद्धालु अपनी व्यथाएँ लेकर आते हैं।
यह भी देखें : पुलिस अधीक्षक ने सहायल थाने का किया औचक निरीक्षण
दिव्य दरबार के पीठाधीश्वर शिवम विश्नोई ने बताया कि मां पीतांबरा की कृपा और परम श्रद्धेय गुरु पंडोखर सरकार के आशीर्वाद से धाम पर आए हुए श्रद्धालुओं की भूत-प्रेत, तंत्र-मंत्र, वशीकरण सहित सभी प्रकार की समस्याओं का निदान मंत्रो द्वारा करते है। बता दें कि दिव्य दरबार में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सप्ताह के मगंलवार व शनिवार के दिन धाम पर दिव्य दरबार का आयोजन होता है। जिसमें श्रद्धालु आकर मत्था टेकते हैं और अपनी अर्जी लगाते हैं। ऐसे ही अनेक लोगों को धाम पर अपनी समस्याओं का समाधान मिला है।
यह भी देखें : वाराणसी का ज्ञानव्यापी व बागपत का लाक्षागृह प्रकरण के सम्बन्ध में समस्त थानों में हुई पीस कमेटी की बैठक
अंकुम सिंह चौहान व अजय आंनद कुमार सहित अनेक भक्त दरबार में भक्तिभाव से सेवा करते हैं। शहर के मुहल्ला तिलक नगर निवासी रूवी श्रीवास्तव ने बताया कि उनको करीब पिछले 11-12 सालों से बीमारी की शिकायत थी। औरैया, कानपुर लखनऊ व दिल्ली जैसे बड़े शहरों में उपचार कराया पर आराम नही मिला। दरबार में आने के बाद से अब पूर्णतया आराम मिला है। ऐसे ही अन्य लोगों ने बताया कि उनका बच्चा कहीं चला गया था तो महाराज जी ने स्थिति व स्थान बताकर उसको खोजने का मार्ग प्रशस्त किया जिससे उसे घर वापस ला सके।