- कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र का मामला
- छात्रा की हालत गंभीर, हैलट रेफर
- पीड़ित बीए की छात्रा को परेशान कर रहा था गांव का ही युवक
कानपुर देहात | यूपी के जनपद कानपुर देहात मे उस समय हड़कंप मच गया। जब एक छात्रा ने दबंग युवक की दबंगई और छेड़छाड़ से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे छात्रा की हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन मे सूचना पर पहुची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से छात्रा को उसके परिजनों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी नाजुक हालत देख डाक्टरों ने कानपुर के हैलट अस्पताल रैफर कर दिया | छात्रा की हालत नाजुक है उपचार किया जा रहा है | बहरहाल पुलिस ने पीड़ित छात्रा के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी देखें : पत्नी, बेटी और बेटी के प्रेमी ने मिलकर की थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
जनपद कानपुर देहात के थाना राजपुर क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा ने गांव के ही एक दबंग युवक की हरकत से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस महकमे में हड़कम मच गया। मौके पर पहुची पुलिस ने पीड़ित छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उसकी हालत नाजुक देख उसे कानपुर रिफर कर दिया है। जहां छात्रा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। वही घटना की जानकारी मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की निर्देश भी दिए हैं। वही पीड़ित छात्रा की बहन ने आरोप लगाते हुये बताया कि उसकी बहन बीए की छात्रा है और उसको गांव का दबंग युवक रामू आए दिन परेशान कर छेड़छाड़ व अश्लील हरकते करता था। जब उसकी हरकतों को लेकर विरोध किया गया। तो दबंग युवक ने पीड़ित छात्रा के साथ-साथ उसके पिता और परिवार वालो के साथ मारपीट की। यहीं नहीं उसके पूरे परिवार को जान से मारने तक की धमकी दे डाली। वहीं पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति ही की।
यह भी देखें : 25 हजार के इनामिया वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यही नही पूर्व मे भी जब इस दबंग युवक की शिकायत थाना पुलिस से की गई। तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और छात्रा की शिकायत पर महज मारपीट के मामले मे केस दर्ज कर मामले में मात्र खानापूर्ति कर दी थी। पीड़ित छात्रा की बहन ने थाना पुलिस पर दबंग युवक को संरक्षण देने का आरोप तक लगा डाला। जिसके चलते तंग आकर छात्रा द्वारा जहरीला पदार्थ खा लेने की बात भी कही।
वहीं जिला अस्पताल के इमरजेंसी डाक्टर की माने तो पीड़ित छात्रा ने किसी बात से छुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके चलते उसकी हालत खराब हो गई।उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। लेकिन छात्रा की हालत नाजुक थी। जिसको देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल कानपुर रैफर कर दिया गया है | जहा छात्रा का उपचार किया जा रहा है |
यह भी देखें : कानपुर देहात युवक की पीट पीटकर हुई हत्या का खुलासा
वहीं जिले पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुये पूरे प्रकरण मे गहनता से जांच के निर्देश दिये और क्षेत्राधिकारी सिकंदरा पुलिस टीम के साथ मामले की छानबीन करने मे जुटे गए है | क्षेत्राधिकारी सिकंदरा की माने तो पीड़ित छात्रा के परिजनो की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और विवेचना की जा रही है | छात्रा के आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसको उपचार हेतु हैलट अस्पताल कानपुर भेज दिया गया है | पीड़ित छात्रा के बयानो और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी |