औरैया। प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती से परेशान होकर आप ने प्रांतीय नेतृत्व के सदर तहसील में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में आंदोलन प्रभारी हेमंत पोरवाल आदि पदाधिकारियो ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती से आम जनमानस परेशान है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार बिना कटौती 24 घंटे बिजली दिल्ली की जनता को उपलब्ध करा रही है।
यह भी देखें : बाल संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन
पदाधिकारियों ने उप्र के मुख्यमंत्री को संबोधित दिए गए ज्ञापन में मांग की गई की प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाये, गर्मी के कारण प्रदेश में जो मौतें हुई है उन मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाये,बिजली विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाये। धरना प्रदर्शन में आंदोलन प्रभारी हेमंत पोरवाल,रविकांत वाजपेयी,बब्लू दुबे ,निवर्तमान जिलाअध्यक्ष धरवेन्द्र सिंह कुशवाह,निवर्तमान महासचिव सौरभ कुमार,आशुतोष दुबे,विपिन मिश्रा ,दिलीप तिवारी ,अशोक त्यागी ,दुष्यंत कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।