Home » जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई

जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई

by
जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई

जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कराएं। तथा अपने लक्ष्य का 75% 5 जुलाई तक पूर्ण किया जाए एवं 25% कार्य 15 अगस्त से पहले पूरा करा लिया जाए।इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाएl उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन विभाग से वृक्ष प्राप्त कर तत्काल वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो भी वृक्ष लगाया जाए उसको सुरक्षित रखने एवं उनकी सिंचाई आदि की व्यवस्था भी की जाएl साथ ही वृक्षारोपण कराने में जनपद के जनप्रतिनिधियों को भी शामिल कर उनके द्वारा भी वृक्षारोपण कराया जाए।

यह भी देखें : नहाने गये युवक की बाथरूम में पैर फिसलने से मौत

उन्होंने प्रभागीय वन अधिकारी को निर्देश दिए कि मांग के अनुसार सभी को समय से वृक्ष उपलब्ध कराएं। उन्होंने सड़क के किनारे छायादार, आमला एवं विभिन्न प्रजाति के वृक्षों को लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराए जाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था करा कर वृक्षों को सुरक्षित रखने एवं सिंचाई आदि की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने इस कार्य में ग्राम प्रधानों का भी सहयोग प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई करवाकर सड़कों के किनारे दोनों ओर एवं चारागाह की खेतों की मेड़ों पर भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने के संबंध में निर्देशित किया।

यह भी देखें : अलग अलग थानो में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

उन्होंने वृक्षारोपण के कार्य को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराए जाने एवं फोटोग्राफ भी प्रेषित करने के निर्देश दिएl उन्होंने सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराकर उनको जीवित बनाए रखने के उपाय करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिला अधिकारी राजस्व रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह एवं संबंधित विभागों के अधिकारी गण तथा खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी देखें : सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया

यह भी देखें : जिलाधिकारी द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

यह भी देखें : बीएड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए डीएम,एसपी ने बैठक कर दिए कड़े निर्देश

यह भी देखें : विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ,घर-घर तलाशे जाएंगे मरीज

यह भी देखें : उदयपुर में हुई घटना से आक्रोश लोगों ने दिया सदर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News