Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद मैनपुरी ने रचा इतिहास

अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद मैनपुरी ने रचा इतिहास

by
अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद मैनपुरी ने रचा इतिहास

अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद मैनपुरी ने रचा इतिहास

  • हजारों की संख्या में दौड़े लोग

मैनपुरी। शहर के रिजर्व पुलिस लाइन प्रांगण से पांच किमी की हाफ मैराथन दौड़ व पदयात्रा का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री के द्वारा राष्ट्रीय गान के साथ किया गया । आपको बता दें जनपद में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम है जो मैनपुरी के लिए इतिहास बना है । जनपद के इस कार्यक्रम को देखते हुए लोगों में एक खुशी जाहिर हुई है कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पुलिस प्रशासन के द्वारा इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।

यह भी देखें : मैनपुरी में पुलिस की प्रताड़ना से क्षुब्ध युवक फांसी पर झूला

जिसमें हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेश से आए लोगों ने भाग लिया और पुलिस लाइन ग्राउंड से चलकर मैराथन दौड़ व पदयात्रा शहर के जेल चौराहा, भोगांव रोड से होते हुए जिलाधिकारी आवास के रास्ते से गुजर कर वापस पुलिस लाइन प्रांगण में इस पदयात्रा व मैराथन दौड़ का समापन किया गया ।इसके पश्चात प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार दस हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार सात हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया अन्य प्रतिभागियों को प्रस्तुति प्रमाण पत्र दिया गया वहीं पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी ।

यह भी देखें : मैनपुरी में नदी में तैरता दिखा राम नाम का पत्थर

You may also like

2 comments

דירות דיסקרטיות בתל אביב - israel xclub August 13, 2022 - 6:02 AM

I wanted to thank you for this good read!! I absolutely loved every bit of it. Ive got you bookmarked to check out new things you postÖ

Reply

Leave a Comment