- भारी बारिश की बताई जा रही वजह
औरैया विगत कई दिनों से जारी भारी वर्षा एव मौसम विभाग उoप्रo द्वारा जारी एलर्ट को दृष्टिगत रखते हुए छात्र एवं संस्थाहित में जनपद में संचालित समस्त बोर्डों के हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट / कॉलेज व डिग्री कॉलेज तथा उच्च संस्थान 12 अक्टूबर 2022 को भी छात्र-छात्राओं हेतु बंद रहेंगे। सभी शिक्षक / प्राध्यापक / कर्मचारी विद्यालय / महाविद्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
यह भी देखें: पीईटी परीक्षा में तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट आवंटित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर तैयारियो की आख्या रिपोर्ट 13 तक दे
पीईटी परीक्षा 2022 हेतु निर्धारित केन्द्रों में यथाविधि परीक्षा की तैयारियाँ जारी रहेगीं । कृपया सभी सम्बन्धित आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। यह जानकारी जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव ने दी है ।