Home » जिलाधिकारी ने जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की

जिलाधिकारी ने जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की

by
जिलाधिकारी ने  जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की

जिलाधिकारी ने जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की

औरैया । जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अधिकारियों से जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिलाये और छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चयन कर उन्हें भी लाभान्वित कराये। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजना के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाए, जिससे योजनाओं का उद्देश्य पूर्ण हो और जरूरतमंदों को उसका लाभ मिल सके।

यह भी देखें: भीषण सड़क हादसे में पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत……..

उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की योजनाओं को मात्र कागजी न बनाया जाए, बल्कि उनको धरातल पर संचालित करें। इसके लिए किसी भी स्तर पर बरती गई लापरवाही/शिथिलता के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रेखा एस चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी देखें: कोतवाल की लापरवाही से हो रहा धारा 144 का उल्लंघन

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News