औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक में मत्स्य विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए मत्स्य पालक कल्याण कोष योजनान्तर्गत एकल मछुआ आवास एवं मत्स्य बाहुल्य ग्रामों में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट व 02-02 हाई मास्ट लाइट 8 ग्रामों में लगाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि मत्स्य विभाग की संचालित जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं के तहत पात्रों का नियमानुसार चयन करते हुए लाभान्वित कराये |
यह भी देखें : एटा में किसान का शव खंभे से लटका मिला
जिससे सरकार की मंशा एवं योजनाओं की उद्देश्य पूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि योजनाओं के संचालन में किसी भी स्तर पर अनियमितता /लापरवाही न बरती जाए और यदि कहीं भी किसी के द्वारा नियम विरुद्ध कार्य किए जाने की जानकारी प्राप्त होती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक निदेशक, मत्स्य /मुख्य कार्यकारी अधिकारी गायत्री पांडे तथा मत्स्य निरीक्षक हिमांशु सहित आदि उपस्थित रहे।