तेजस ख़बर

जिलाधिकारी ने मासिक स्टाफ समीक्षा एवं कर-करैक्तर विभाग की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

जिलाधिकारी ने मासिक स्टाफ समीक्षा एवं कर-करैक्तर विभाग की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ समीक्षा एवं कर-करैक्तर समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने कार्यों को समयान्तर्गत कार्य योजना के अनुरूप पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के पत्राचार, सूचना आदि के लिए अपने संबंधित विभाग के मुख्यालय स्तर पर संपर्क बनाए रखें। जिलाधिकारी ने कर-करैक्तर की समीक्षा के दौरान सभी संबंधितों को कहा कि सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष प्रत्येक माह के अनुसार कार्य करना प्रारंभ कर दें और लक्ष्य को प्राप्त करते चलें।

यह भी देखें : फतेहपुर में सड़क हादसे में एक परिवार के छह सदस्यों समेत नौ की मौत

उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विभाग को उनके प्राप्त लक्ष्य में संकोच है तो तत्काल अपने मुख्यालय स्तर पर पत्राचार द्वारा कारण सहित अवगत कराएं और सही लक्ष्य निर्धारित कराएं। उन्होंने प्रत्येक कार्यलयाध्यक्ष से कहा कि कर वसूली में छोटे-छोटे कार्यों से वसूली करके भी राजस्व संग्रह को मजबूत बनाया जा सकता है और लक्ष्य भी प्राप्त किया जा सकता है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने मासिक स्टाफ बैठक के दौरान भूलेख विभाग को निर्देशित किया कि उन ग्रामों का चिन्हीकरण कर लिया जाए जिन ग्रामों में पट्टों का चयन नहीं किया गया है।

यह भी देखें : रोजगार की संभावनाओं को ध्यान में रखकर नीति बना रही है सरकार: मोदी

उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग में 3 वर्ष से 5 वर्ष तक की लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण अवश्य कराएं और आईजीआरएस की प्रतिदिन समीक्षा करें तथा डिफाल्टर होने वाली शिकायतों को समय से पहले ही निस्तारित कराएं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर, तहसीलदार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version