औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने चिचोली स्थित सौ शैय्या जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को देखा और निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में आने वाले मरीज को बाहर से दवा लाने के लिए न लिखा जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जो भी मरीज अस्पताल में आता है उसको हर संभव अच्छे से अच्छा इलाज किया जाए और आवश्यकता अनुरूप एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड आदि भी करते हुए उसकी बीमारी को समझें। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई सुव्यवस्थित रखी जाए और शासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के संबंध में भी अवगत कराया जाए जिससे पात्र उसका लाभ उठा सकें।
यह भी देखें : राम कथा सुनने से होता है चरित्र का निर्माण
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान आने वाले मरीजों के पंजीकरण कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, सिटी स्कैन कक्ष, आकस्मिक कक्ष/वार्ड, जनरल वार्ड, औषधि स्टोर रूम आदि का बारी-बारी से निरीक्षण कर यहां उपस्थित डॉक्टर/कार्मिकों से कार्यों से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी शिद्दत के साथ निभाए इससे लोगों की दुआएं भी मिलती है और आपकी जिम्मेदारी भी पूर्ण होती है। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड की प्रक्रिया को कक्ष में पहुंचकर देखा और कहा कि इसके लिए कोई भी पात्र छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि नवजात शिशु को डिलीवरी के तुरंत बाद लगने वाला टीका समय से लगाए जिससे वह स्वस्थ रह सकें। उन्होंने पैथोलॉजी में पहुंचकर जांच आदि की रिपोर्ट के विषय में जानकारी प्राप्त की कि कितने समय में संबंधितों को रिपोर्ट प्राप्त हो जाती है और उसके अनुरूप इलाज प्रारंभ कर दिया जाता है।
यह भी देखें : पोल से टकराकर सड़क किनारे कार पलटने से 2 की मौत, 3 घायल
उन्होंने जनरल वार्ड तथा आकस्मिक वार्ड में पहुंचकर मरीजों से वार्ता की और कहा कि दवा, भोजन एवं देखभाल समय पर होती है या नहीं जिस पर मरीजों ने अवगत कराया कि सभी कार्य अच्छे से हो रहे हैं और किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आ रही है। जिलाधिकारी ने डिलीवरी रूम की व्यवस्था देखी और यह भी जानकारी की कि प्रतिदिन कितनी डिलीवरी की जाती है तथा नवजात शिशुओं को एसएनसीयू वार्ड में पहुंचकर देखा तथा निर्देश दिए कि दवाओं के साथ-साथ ऑक्सीजन आदि की समुचित उपलब्धता रखी जाए जिससे किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न न होने पाए। उक्त के दौरान जिलाधिकारी में उपस्थित डॉक्टर/नर्स से बच्चों के जन्म एवं उनके भर्ती किए जाने व दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
यह भी देखें : एडीजे से 88 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी
उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे और अन्य सुविधाएं भी मरीजों को मुहैया करा दी जाए जिससे मरीज स्वस्थ होकर वापस जाएं। जिलाधिकारी ने इस दौरान प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. अरविंद सिंह कुशवाहा से अस्पताल से संबंधित व्यवस्था/कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की, जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि डॉक्टरों की कमी है परंतु आवश्यकता अनुरूप व्यवस्था करके कार्य किया जा रहा है जिससे किसी भी मरीज को कोई असुविधा न हो और हर संभव प्रयास यह रहता है कि आने वाला कोई भी मरीज मायूस होकर न लौटे।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आदि उपस्थित रहे।