District Magistrate inspects Raghav Gasige Oxygen Filling Plant

औरैया

जिलाधिकारी ने किया राघव गैसिज ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट का निरीक्षण

By

April 20, 2021

फोटो खबर। निरीक्षण करते जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा

प्लांट में एक माह तक ऑक्सीजन की सप्लाई उपलब्ध है

दिबियापुर । मंगलवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सीएमओ डॉक्टर अर्चना श्रीवास्तव के साथ वैशिवक महामारी कोविड 19 के दौरान जनपद में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु राघव गैसिज ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय एक माह तक ऑक्सीजन की सप्लाई उपलब्ध बताई गई । लिक्विड ऑक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु औषध निरीक्षक / नोडल अधिकारी से वार्ता की गई । यदि आवश्यकता होगी तो इनट गैसिज के सिलेंडर को भी आक्सीजन सिलेंडर में बदलकर ऑक्सीजन उपलब्धता की क्षमता बढ़ाई जाएगी । वर्तमान में जनपद के असपतालो में मरीजों हेतु पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है ।

इससे पूर्व जिलाधिकारी औरैया ने बताया कि औरैया के सौ शैया अस्पताल ककोर में कोविड फैकल्टी स्थित सभी संक्रमित मरीज़ों से सीएमएस द्वारा बिशेषज्ञों की टीम के साथ स्वयं दिन में तीन बार बात करके उनके स्वस्थ्य का हाल जाना जाता है और आवश्यक सलाह और दवाएँ बताई जाती है। वर्तमान में यहाँ 24 मरीज़ भर्ती हैं जिनकी मेडिकल हिस्ट्री दिन में तीन बार अपडेट कर शाम को ज़िलाधिकारी द्वारा मंगाई जाती है। किसी भी मृत्यु की दशा में टीम द्वारा डेथ आडिट कर सीएमओ के माध्यम से ज़िलाधिकारी को 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत की जाती है। औरैया के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में बिस्तर, दवाएँ और ऑक्सीजन उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी औरैया ने जनपदवासियों से स्वस्थ और सुरक्षित रहने की अपील की ।