औरैया। मंगलवार को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने विकासखंड औरैया के यमुना नदी के किनारे पर स्थित दो गांव जुहीखा एवं बड़ी गूंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए। जिसमें उन्होंने बाढ़ से संबंधित बचाव एवं सुरक्षा को लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।जिलाधिकारी द्वारा जुहीखा के प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण किया गया। जिसमें विद्यार्थियों की संख्या 45 पाई गई। विद्यालय में कक्षा 4 के एक छात्र से उन्होंने 18 का पहाड़ा भी पूछा। साथ ही वहां पर चल रही शिक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने पूछताछ की। विद्यालय के रसोईघर में खान-पान की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने सहायिकाओं से पूछताछ की तथा भोजन के चार्ट के बारे में की जानकारी प्राप्त की। जुहीखा में आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान 50 बच्चे पंजीकृत पाएं गये। आंगनवाड़ी में 12 गर्भवती महिलाएं, सात धात्री महिलाएं पाईं गईं।
यह भी देखें: शादी के बाद शगुन किट अपनाएँ – परिवार को खुशहाल बनाएं
गांव के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी द्वारा यमुना नदी के किनारे का भी निरीक्षण किया गया। वहां पर उन्होंने बाढ़ आने से पहले सभी व्यवस्थाओं को सुचारू किए जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बाढ़ के समय बिजली व्यवस्था, औषधि व्यवस्था एवं नावों की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। ग्राम जुहीखा में लोगों से बातचीत करने के दौरान सरकार द्वारा चल रहीं योजनाओं से प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी प्राप्त की। जिसमें कई लोगों द्वारा विकलांग पेंशन योजना न मिलने की शिकायत की। इसके संबंध में उन्होंने त्वरित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। गांव में बिजली व्यवस्था सही ना होने व बिजली कटौती की शिकायत को लेकर विद्युत विभाग एक्सईएन को बिजली व्यवस्था सुचारू किए जाने व किसी भी प्रकार की असुविधा को लेकर तुरंत व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपकेंद्र जुहीखा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम वासियों को सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया एवं उन्होंने कहा कि जन्म से लेकर अंत्येष्टि तक सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।
यह भी देखें: रूपए निकालने बैंक आयी बुजुर्ग महिला की बैंक में ही मौत
जिसके विषय में आप अपने संबंधित विकास खंड अधिकारी व ग्राम प्रधान के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विकासखंड औरैया की बड़ी गूंज का निरीक्षण किया। जिसमें गांव के प्रधान राम प्रकाश निषाद की झोपड़ी में रहने को लेकर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान की ईमानदारी की बात की। उन्होंने ग्राम प्रधान की ईमानदारी पर कहा कि वह स्वयं झोपड़ी में रहने के बावजूद लोगों को पक्के मकान दिलाने का कार्य कर रहे हैं। बाढ़ के संबंध में खानपान की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने ग्राम प्रधान से बातचीत की तथा बाढ़ के समय और भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। साथ ही गांव के विकलांग लोगों को दिव्यांग उपकरण उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर उप जिलाधिकारी अजीतमल, तहसीलदार अजीतमल, खंड विकास अधिकारी सदर तथा ग्राम प्रधान एवं सचिव उपस्थित रहे।