- जनपद में भूजल सप्ताह का आयोजन होगा
औरैया। औरैया में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में भूगर्भ-जल सप्ताह बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ती हुई जनसंख्या और तीव्र औद्योगिकीकरण के कारण जल संसाधन की बढ़ती मांग को पूरा करने में भूजल की अति दोहन की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसे समुचित तथा सुनियोजित प्रयोग करने के लिए एवं जनमानस में जागरूकता लाने हेतु शासन के निर्देशानुसार जनपद में 16 से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। भूजल सप्ताह में जनपद की सभी तहसीलों, विकास खण्डों, प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों, प्राविधिक विद्यालयों, आँगनवाड़ी केन्द्रों, कृषि विज्ञान केन्द्र, नेहरू युवा केन्द्र, जिला औद्योगिक परिसंघ, विकास प्राधिकरण, नगर पालिका, नगर पंचायत आदि द्वारा आम जनमानस को जल बचाने एवं जल संरक्षण हेतु जागरूक किया जाने हेतु जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
यह भी देखें: जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संचालकों/ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की
साथ ही उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग को अपने शिक्षण संस्थाओं में छात्रों के बीच निबन्ध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के द्वारा जन जागरूकता का कार्यक्रम कराया जाए के लिए कहा। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं द्वारा गांव गांव में जागरूकता फैलाए जाने का कार्य किया जाना चाहिए। इस वर्ष का विचार बिन्दु ‘‘जन-जन तक जल पहुँचाना है, जल संरक्षण अपनाना है’’ रखा गया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, बीएसए, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।