Home » जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन बिधूना का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन बिधूना का किया औचक निरीक्षण

by
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन बिधूना का किया औचक निरीक्षण

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन बिधूना का औचक निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता व प्रगति को देखा और संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि कार्य को गुणवत्ता व मानक के अनुरूप श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर तेजी से काराये जिससे भवन निर्धारित समय में पूर्ण हो सके। उन्होंने प्रधानाचार्य आईटीआई को निर्देशित किया कि इसका समय-समय पर निरीक्षण करते हुए प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र जुलाई से इसमें पंजीकरण आदि प्रारंभ किया जाना है इसलिए शीघ्रता के साथ पूर्ण काराये।
उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, अधिशासी अभियंता लो० नि० वि० अभिषेक यादव, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद सहित संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखें : भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा जिला सम्मेलन 10 मार्च से 15 मार्च के बीच आयोजित कराने की रणनीति बनी

मुख्यमंत्री के द्वारा अन्नपूर्णा भवनों का लोकार्पण जन प्रतिनिधियों व आमजन सहित जिलाधिकारी ने देखा व सुना

औरैया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकानों) के लोकार्पण एवं उचित दर दुकानों पर ई- वेइंग स्केल लिंक्ड ई- पास मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण के शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकासखंड बिधूना की ग्राम पंचायत निवादा धांधू में नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन परिसर में जन प्रतिनिधियों व आमजन द्वारा देखा व सुना गया।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने उक्त अवसर पर अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को एक ही स्थान पर अनेक सुविधाएं मिल सकेगी और वह अपने योजना संबंधी आवेदनों का पंजीकरण आदि यहां संचालित प्रक्रिया के माध्यम से नियमानुसार करा सकेंगे। राशन की दुकानें बस्ती के अंदर होने के कारण राशन पहुंचने व राशन लेने वालों को परेशानी होती थी जिसको दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा यह व्यवस्था की गयी है।

यह भी देखें : भाजपा अकेले दम पर पार करेगी 400 का आंकड़ा: उमाभारती

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने उक्त परिसर में वृक्षारोपण भी किया और कहा कि वृक्ष सभी को लगाने चाहिए इससे पर्यावरण संतुलित होता है जो जीवन के लिए लाभकारी है।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख आदर्श ठाकुर, उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र , अधिशासी अभियंता लो० नि० वि० अभिषेक यादव, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा, खंड विकास अधिकारी राज नारायण पांडेय आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखें : सरकार की योजनाओं की संतृप्ति प्राप्त करने के लिये विस्तारित गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का एक राष्ट्रव्यापी अभियान है– डॉ॰ दीक्षित

जिलाधिकारी ने ग्राम हरदू में निर्माणाधीन राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने तहसील बिधूना के ग्राम हरदू में निर्माणाधीन राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उसकी गुणवत्ता व प्रगति को देखा। निरीक्षण के दौरान कार्य की गति धीमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि० के अवर अभियंता को निर्देशित किया कि कार्य को तेजी के साथ पूर्ण काराये ताकि छात्राओं के पंजीकरण आदि की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके। उन्होंने कहा कि मानक और गुणवत्ता में किसी स्तर पर अनियमितता /लापरवाही दृष्टिगत होने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य का समय-समय पर निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता व प्रगति को देखें जिससे कार्य समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो सके और उद्देश्य पूर्ति भी हो। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, अधिशासी अभियंता लो० नि० वि० अभिषेक यादव सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News