औरैया । जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक में दुर्घटनाओं को कम करने के लिए किये गये कार्यों के संबंध में समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात नियमों के संबंध में आमजन को जागरूक करने हेतु सतत् कार्य करते रहे। उक्त द्वय अधिकारियों ने कहा कि जहां भी ब्लैक स्पॉट शेष रह गये उनको भी चिन्हित कर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि गति को कम करने एवं यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगायें जाए जिससे उनके द्वारा नियम विरुद्ध चालन एवं परिचालन करने वालों को चिन्हित करके कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जनपद औरैया के लिए आने वाले कट पर जनपद का साइन बोर्ड स्थापित कराये जिससे वाहन चालक आसानी से उस कट पर उतरकर जनपद में प्रवेश कर सके। उन्होंने यूपीडा को निर्देशित किया कि एंबुलेंस व हाइड्रा दुर्घटना के समय तत्काल पहुंचे इसके लिए सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जायें। उन्होंने वाहनों की गति पर अंकुश लगाने/नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु कैमरे भी लगवाएं। उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की कार्यदायी संस्था को भी यह निर्देश दिए की दुर्घटना के समय आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें जिससे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को समय रहते चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा सके।
यह भी देखें : श्रमिक का शव बरामद होने से फैली सनसनी
उन्होंने सभी संबंधितों से अपेक्षा की कि आपसी समन्वय के साथ दुर्घटना में पीड़ित होने वाले का पूर्ण विवरण तैयार किया जाये जिससे उसे नियमानुसार बीमा/सहायता राशि समय से उपलब्ध कराई जा सके। जिला मजिस्ट्रेट ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में रेहड़ी/फड़ वालों के लिए बैंडिंग जाॅन में स्थान चिन्हित कर आवंटन करे और यदि आवंटन के पश्चात भी उनके द्वारा रेहड़ी और फड़ अन्यत्र लगाकर यातायात बाधित होने जैसी स्थिति उत्पन्न की जाती है तो संबंधित पर नियमानुसार जुर्माना आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्यालयों में संचालित वाहनों के वाहन चालकों की ईएनटी जांच कराये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि वह इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही कराये।
यह भी देखें : होली पर्व पर देवरिया जिले में खुब उड़े रंग और गुलाल, चौकस रही सुरक्षा व्यवस्था
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यातायात नियमों के संबंध में विद्यालयों में किये गये यातायात नियमों संबंधी जागरूकता कार्यक्रमों के प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए जाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुनील कुमार वर्मा,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अशोक कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।