Home » जिला मजिस्ट्रेट ने 12 अपराधियों को किया जिला बदर

जिला मजिस्ट्रेट ने 12 अपराधियों को किया जिला बदर

by
District Magistrate commits 12 criminals to District Badar
  • पंचायत चुनाव को लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने अपराधियों पर की बड़ी कार्रवाई
  • जिला मजिस्ट्रेट ने अपराधियों पर कसी नकेल
  • जिला मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप
  • जिला मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से जिले को छोड़ने के लिए अपराधी हुए मजबूर

औरैया – जिला मजिस्टे्रट सुनील कुमार वर्मा द्वारा जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुये लोक व्यवस्था, शांति, सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न अपराधों में लिप्त जिले के 12 अपराधियों को जिला बदर किया गया. जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए राघवेंद्र उर्फ बर्री निवासी जरूहौलिया थाना -औरैया, अब्दुल रज्जाक उर्फ भूरी निवासी जमुही थाना- दिबियापुर, योगेश कुमार उर्फ विंदा निवासी किशनपुर हाल पता सहायल रोड दिबियापुर थाना -दिबियापुर, आरिफ निवासी कखोवतू थाना- औरैया, हिमांशु उर्फ प्रबल प्रताप निवासी बाकरपुर थाना-औरैया, विपिन निवासी नांदपुर थाना- फफूंद ,दीपक उर्फ बंटी निवासी दहगांव थाना -औरैया ,उमेश चंद्र यादव निवासी शेखूपुर आधार सिंह थाना -अजीतमल, अयोध्या प्रसाद निवासी फिरोज नगर थाना- अजीतमल, काजू ठाकुर उर्फ विजय सिंह निवासी फतेहपुर लख्मी थाना-अछल्दा, अंकित उर्फ रवि करना निवासी पूर्वा धन्ना थाना-बिधूना, सोनू उर्फ आसिफ निवासी हसनपुर चांद खां अछल्दा रोड थाना-अछल्दा 6माह के लिए जिला औरैया एवं उसकी सीमाओं निष्कासित करने के आदेश दिए।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News