औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी के अधिष्ठान( एम.आर.एफ. सेंटर) निर्माण एवं आवश्यक संयंत्र के क्रय हेतु 47.01 लाख रुपये की स्वीकृत प्रदान की।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल ने अवगत कराया कि एम.आर.एफ. सेंटर के निर्माण हेतु मौजा पैगम्बरपुर में भूमि चिन्हित कर ली गयी है जहां एम.आर.एफ. सेंटर का निर्माण मानक व गुणवत्ता के साथ नगर पालिका परिषद के द्वारा राज्य वित्त आयोग/ बोर्ड फण्ड मद से कराया जायेगा।
एम आर एफ सेंटर निर्माण एवं आवश्यक संयंत्र के क्रय हेतु 47.01 लाख रुपये जिलाधिकारी ने किया स्वीकृत
132
previous post