जिलाधिकारी ने कविता सुनाकर जनपद वासियों से योगासन करने की अपील

औरैया

जिलाधिकारी ने कविता सुनाकर जनपद वासियों से योगासन करने की अपील

By

June 19, 2022

भाई अपने तन से मन से, दूर कुरोग करें। आओ योग करें। आओ योग करें। स्वास्थ्य हमारा अच्छा है तो, सारा कुछ है अच्छा* रोग ग्रसित अब नहीं एक भी, हो भारत का बच्चा सूर्योदय से पहले उठकर, निपटे नित्य क्रिया। सदा निरोगी काया जिसकी, जीवन वही जिया।। उदाहरण कोई बन जाए, वह उद्योग करें।। योग करें, आओ योग करें

औरैया । जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव द्वारा यमुना नदी के घाट पर योग के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह कविता कही और उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील की कि अपने पास के खेल मैदान या किसी योग संस्था में जाकर प्रत्येक सुबह योगासन करें तथा अपने परिवार के लोगों को इसके लिए जागरूक करें। योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है तथा कई गंभीर बीमारियां होने से बचाता है।

यह भी देखें : हाई स्कूल में अभिषेक मूर्ति कृष्णा व इंटर में जानवी वर्मा बनी डिस्ट्रिक्ट टॉपर

यह भी देखें : शिकायतों का हो गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण – डीएम

रविवार को प्रातः 6 बजे यमुना नदी किनारे घाट पर जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान,सीडीओ अनिल कुमार सिंह, वन अधिकारी वीपी सिंह तथा अन्य अधिकारी व शहर वासियों द्वारा योगासन किया गया। जिलाधिकारी ने यमुना नदी की पूजा अर्चना की तथा घाट पर साफ सफाई भी की व जिलाधिकारी ने घाट पर पीपल का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया। योगासन वरिष्ठ योग प्रशिक्षक योगेंद्र कुमार द्वारा कराया गया।