स्ट्रांग रूम की सीलिंग प्रक्रिया कराई
औरैया। चुनाव संपन्न होने के बाद बीती रात्रि डीएम नेहा प्रकाश , एसपी चारु निगम ने मंडी समिती में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जिले में 13 मई को चौथे चरण में चुनाव संपन्न हो गया। जिसके बाद ईवीएम एवं वीवीपैट को औरैया स्थित मंडी समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम में डीएम, एसपी ने रखवाकर सीलिंग प्रकिया कराई। सीआईएसएफ के जवान स्टांग रूम समेत पूरे परिसर पर लगातार पहरा बनाए हुए हैं।
यह भी देखें : जेल में बंद पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा परिहार के बेटे की रैबीज से मौत
इसके अलावा मेन गेट पर भी भारी पुलिसफोर्स की तैनाती की गई है। विधानसभा वार रखी गई सभी ईवीएम व वीवीपैट मशीनें सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं। सोमवार शाम डीएम नेहा प्रकाश ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा निगरानी भी जांची। ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।