औरैया। रविवार को भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई । जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ,विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री डा सर्वेश कठेरिया एवं मोर्चा जिलाध्यक्ष बंटू राव दिवाकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा के आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा अनूसूचित जाति छात्रावास संपर्क एवं युवा संवाद कार्यकम में केंद्र व राज्य सरकार की जनहित योजनाओ के बारे में बताना, 7 फरवरी को माता रमाबाई अंबेडकर की जयंती व 24 फरवरी को संत रविदास जयंती हर मंडल पर मनेगी, 14 फरवरी से मोर्चा की तरफ से दलित बस्ती संपर्क अभियान चलेगा, प्रदेश में 2 महादलित सम्मेलन होंगे जिसमे जिले से बड़ी भादीदारी होगी।
यह भी देखें : सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के मामले में योगी नंबर वन सीएम
मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन हमारे लिए सर्वोपरि है। मोर्चे का हर कार्यकर्ता एक समान है। सभी समानता का भाव लेकर कार्य करें। अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री डा सर्वेश कठेरिया ने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष सुनील बाल्मीकि,राजेंद्र दोहरे, गीतम कठेरिया,कप्तान दिवाकर,आशुतोष कठेरिया,तेज प्रकाश दिवाकर आदि जिला,मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।