Home » जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन, सदर विधायिका व सीडीओ ने लिया भाग

जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन, सदर विधायिका व सीडीओ ने लिया भाग

by
जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन, सदर विधायिका व सीडीओ ने लिया भाग

औरैया । कृषि सूचना तंत्र के सुदृणीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम में अन्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन विकास भवन सभागार में सदर विधायिका की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया एवं मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गोष्ठी में विधायिका द्वारा कृषकों को सम्बोधित करते हुये नवीनतम तकनीकी जानकारी को अपनाने एवं कृषि के साथ-साथ अन्य फसलों को अपनाने हेतु सलाह दी गयी, उन्होने कृषकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क कर लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होने कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारे किसानों को हर चीज समय से उपलब्ध हो यह सरकार की मंशा है। अतः प्रत्येक विभाग सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें एवं कृषकों की प्रत्येक समस्या का प्रमुखता से समाधान किया जाये। कृषकों को कोई भी समस्या होने पर उनको अवगत कराने हेतु कहा गया, जिसकी तत्काल जाँच कराते हुये समस्या का समाधान कराया जायेगा।

यह भी देखें : वन मंत्री 20 जुलाई को करेंगे पौधारोण

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषकों को गोष्ठी में बताई जा रही विभिन्न तकनीकी जानकारियों को अमल में लाने हेतु सलाह दी गयी। कृषकों द्वारा गोष्ठी में जो समस्याये उठाई गयी है उनका त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होने कृषकों को अपने-अपने ग्राम पंचायतों में एक-एक पेड अपने माँ एव पिता के नाम से अवश्य लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी, औरैया द्वारा कृषकों को जनपद में खाद, बीज की उपलब्धता से अवगत कराते हुये कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं देय अनुदान के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। कृषक डी०ए०पी० उर्वक की जगह पर एन०पी०के० और सुपर फास्फेट का प्रयोग कर सकते है।

यह भी देखें : श्रावण मास के आगमन को देखते हए शिव मंदिरों में बढ़ने लगी चहल-पहल

डा० आई०पी० सिंह० कृषि वैज्ञानिक द्वारा कृषकों को अपनी खेती में विवधीकरण कर अपनी आय में कैसे वृद्धि करे के बारे में विस्तृत तकनीकी जानकारी दी गयी। उन्होने कृषकों को गाजर पूसा वृष्टि, अगेती फूल गोभी प्रसेतु के पौधे लगाने हेतु जानकारी दी तथा वर्षात के सीजन में फलदार वृक्ष एवं साग भाजियों एवं नरेन्द्र 7 ऑवला के पौधे लगाने हेतु सलाह दी गयी। कृषक पपीते की खेती कर उसके दूध से मुनाफा कमा सकते है। दिनेश कुमार तिवारी पूर्व एस०एम०एस० द्वारा कृषकों को एफ०पी०ओ० के गठन की पूर्ण जानकारी विस्तार से दी गयी, उन्होने धान, बाजरा इत्यादि फसलों एवं उसमें होने वाले रोगो की रोकथाम हेतु विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा अपने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से कृषकों को अवगत कराया गया तथा कृषकों को पशुओं में होने वाले खुरपका, मुँह पका, गला घोटू आदि रोगो से अवगत कराते हुये अपने पशुओं का टीकाकरण कराने हेतु सलाह दी गयी।

यह भी देखें : दूल्हे के मुंह से शराब की बू लगते ही दुल्हन ने किया जयमाल से इंकार

रेशम विभाग द्वारा कृषकों को विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं से विस्तृत रूप से अवगत कराया गया तथा इच्छुक कृषकों को सम्पर्क कर लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में कृषकों को पॉस मशीन में अगूंठा लगवाकर नियमानुसार रागी, कोंदो, बाजरा एवं अरहर बीज के मिनीकिट का वितरण सदर विधायिका एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं किसान दिवस में शैलेन्द्र कुमार वर्मा उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी, डा० आई०पी० सिंह कृषि वैज्ञानिक, डा० राम पलट कृषि वैज्ञानिक, हिमाशुं रंजन श्रीवास्तव उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी औरैया, सुशील कुमार जिला उद्यान निरीक्षक, अंकित कुमार सिंह एसडीओ सिंचाई विभाग, विमलेश कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी औरैया, विजय कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी दिबियापुर, अनुराग सिंह गौतम कृषि विपणन निरीक्षक एवं मुख्य पशुचिकित्साधिकारी अधिकारी सहित कृषक आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News