दिबियापुर। नगर स्थित ओ लेवल के अधिकृत केंद्र ब्रिलियंट कम्प्यूटर इन्स्टिटूट ने नए सत्र में प्रवेश हेतु एक जनपद स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। संस्था के प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने बताय की संस्था वर्ष में एक बार प्रवेश हेतु इस प्रकार की परीक्षा का आयोजन कराती है। यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराई गयी जिसमें सामान्य ज्ञान,बेसिक इंग्लिश, सामान्य विज्ञान एवं बेसिक कम्प्यूटर के प्रश्न रखे गए परीक्षा में 95%-100% से अधिक अंक आने वालों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं 90-95%वालों को केवल परीक्षा शुल्क मान्य होगी।
यह भी देखें : जिलाधिकारी ने वीजलपुर यमुना घाट का लिया जायजा
प्रबंधक ने बताया कि ओ लेवल एवं सीसीसी के कोर्स सरकारी नौकरियों में मान्य कोर्स है ।इस कोर्स को करने के बाद विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरियों में रोज़गार के अवसर प्राप्त कर सकते है । इस प्रवेश परीक्षा में जनपद में दो केंद्रों में कुल 316 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया । परीक्षा का परिणाम 28 जुलाई को घोषित किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन आशुतोष कुमार, अंकुर दुबे, दीपक शर्मा,संध्या यादव, अनुराग दीक्षित आदि की देखरेख में हुई।