औरैया। बुधवार को जिला जज ,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार इटावा का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया।इस दौरान उन्होने जेल में बन्द कैदियों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली तथा जेल में बंद बंदियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को समय से बन्दियों को मुहैया कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान रसोई घर, स्टोर खाद्यान, महिला बैरक/पुरुष बैरक/किशोर बैरक के निरीक्षण के साथ ही जेल कैम्पस में ही संचालित डिस्पेन्सरी का भी निरीक्षण किया तथा डिस्पेन्सरी में मौजूद दवाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
यह भी देखें : दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत
तत्पश्चात सभी अधिकारियों ने महिला बैरक में पहुंच कर उन्हें जेल प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की तथा उन्हें सरकार द्वारा प्रदत सभी सुविधाएं समय पर मुहैया कराये जाते रहने का निर्देश दिया। तत्पश्चात सभी अधिकारीगण ने जेल परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया । निरीक्षण के दौरान प्रभारी जेल अधीक्षक, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।