Home » जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थलों के सम्भाजनको लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थलों के सम्भाजनको लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

by
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थलों के सम्भाजनको लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थलों के सम्भाजनको लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

औरैया। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोविड के कारण निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकतम 1250 मतदाता के आधार पर मतदेय स्थल का निर्माण कराया गया था,जिसके कारण मतदेय स्थलों की संख्या में वृद्धि हुई थी। वर्तमान समय में मतदेय स्थलों की संख्या में कमी लाने के दृष्टिगत आयोग द्वारा मतदेय स्थलों का सम्माजन अधिकतम 1500, मतदाताओं के आधार पर कराने के निर्देश दिये गये हैं।

यह भी देखें : भाजपा नेता की दुकान में शटर तोड़कर चोरी

जिसके अनुसार जनपद में बढाये गये मतदेय स्थलों में से 142 मतदेय स्थल कम कर दिए गए हैं। उन्होंने राजजनैतिक दल के प्रतिनिधि से कहा कि मतदेय स्थलों मे यदि किसी कारणवश बदलाव चाहते है तो उनका परीक्षण कर स्पष्ट कारण सहित अपना प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध करा दें। जिससे समय रहते निर्वाचन आयोग को पत्राचार सम्भव हो सके और प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जा सकें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह , सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित राजनीतिक दल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी देखें : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाये जाएँ – जिलाधिकारी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News